अपराध

दहेज की डिमांड पर पिता ने बेचा खेत, शादी से मुकरने पर प्रेमी के खिलाफ प्रेमिका ने दर्ज कराया केस

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- श्यामदेउरवा क्षेत्र के एक गांव में पांच साल प्रेम संबंध के बाद मोहब्बत में बेवफाई देख प्रेमिका के दबाव पर प्रेमी व उसका परिवार शादी के लिए राजी हुआ। मंगनी की तारीख भी तय हो गई। युवती का परिवार शादी की तैयारी में जुट गया। उसी बीच प्रेमी व उसके परिवार ने दहेज में पांच लाख कैश व एक बलेनो कार की डिमांड कर दी। शादी के लिए दहेज की डिमांड पूरा करने के लिए युवती के पिता ने खेत बेच दिया। उसके बाद शादी से इंकार के बाद युवती अपने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराने श्यामदेउरवा थाना पहुंची लेकिन वहां पुलिस को प्रेमी के परिवार की तरफ मैनेज देख 11 दिन थाने का चक्कर काटने के बाद युवती शुक्रवार को पुलिस कार्यालय पहुंची। पीड़िता की फरियाद सुन एसपी ने कार्रवाई के लिए श्यामदेउरवा पुलिस को निर्देशित किया। इसके बाद कई दिन तक दौड़ाने वाली श्यामदेउरवा पुलिस आनन-फानन में प्रेमी व उसके परिवार की दो महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म, आपराधिक षड्यंत्र समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज की है। एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में युवती ने बताया कि 16 सितंबर 2017 को रिश्ते के चाचा की शादी में भरगांवा उर्फ लक्ष्मीपुर गई थी। भरगांवा उर्फ लक्ष्मीपुर गांव का ही एक युवक अपनी दो भाभी की मदद से अपने घर ले गया। उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। दुष्कर्म वीडियो भी बना लिया। धमकी दिया कि अगर वह किसी से कुछ बताएगी तो इंटरनेट पर वीडियो वायरल कर देगा। उस समय युवती नाबालिग थी। उसके बाद कई बार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। बाद में शादी से इंकार के बाद युवती श्यामदेउरवा थाना पहुंची। उसके बाद प्रेमी का बड़ा भाई शादी कराने का वायदा किया। दोनों पक्ष की  मौजूदगी में शादी तय हो गई। 20 अगस्त को मंगनी होनी थी। उसके पहले प्रेमी व उसके परिवार ने एक व्यक्ति के माध्यम से दहेज की डिमांड किया। युवती के पिता ने डिमांड पूरा करने के लिए खेत भी बेच दिया। उसके बाद प्रेमी व उसका परिवार शादी से आनाकानी करने लगा। युवती श्यामदेउरवा थाना का चक्कर लगाती रही। पुलिस मामले में सुलह-समझौता कराने के लिए दबाव बनाती रही। इससे परेशान युवती शुक्रवार को पुलिस कार्यालय पहुंची। पुलिस पर आरोप लगा कि वह प्रेमी के परिवार के आर्थिक दबाव में मामला मैनेज कराने के फिराक में थी। एसपी के निर्देश के बाद श्यामदेउरवा पुलिस प्रेमी व उसके परिवार की दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज की। इस मामले में श्यामदेउरवा थाना के एसओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने पीड़िता की तहरीर पर भरगांवा उर्फ लक्ष्मीपुर निवासी अफजल खान पुत्र हिकमत अली, शबनम शकीना पत्नी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 306/23 धारा 376, 120 बी, 506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। पीड़िता का श्यामदेउरवा पुलिस के खिलाफ आरोप है कि तहरीर पर सात आरोपितों का नाम है, लेकिन पुलिस केवल तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज की है। अन्य का नाम केस से हटा दी है। युवती का कहना है कि पुलिस के सामने वह धारा 161 व मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी। आरोपितों को सजा मिलनी चाहिए। जिससे कोई और युवक किसी दूसरी लड़की का जीवन बर्बाद करने के पहले सौ बार सोचे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश